नहीं होना चाहती !


नहीं होना चाहती
मैं पौधा छुईमुई का
कि कोई भी बंद कर दे
मुझे मेरे वजूद में
हो जाना चाहती हूँ
कैक्टस की तरह
छुअन का ख़याल भी
न कर सके कोई
जब तक रहूँ
जो हूँ रहूँ
कि सख्त चुभते
कैक्टस पर भी
खिलते हैं कोमल फूल
हो जाना चाहती हूँ दुनिया की तरह सख्त
बन जाना चाहती हूँ
एक अदद कैक्ट्स !

3 टिप्पणियां

Filed under कविता

3 responses to “नहीं होना चाहती !

  1. Suneel

    सुन्दर बदलाव कोमल सोच का …..बहुत खूब ….बधाई ,

    पसंद करें

  2. क्षमा शोभती उस भुजंग(सांप) को जिसके पास गरल(विष) हो,
    उसे क्या जो विनम्र, विषरहित, विनीत, सरल हो|
    बहुत खूब, इंदु जी|

    पसंद करें

टिप्पणी करे