Category Archives: व्यंग्य

धन+ते+रस=धनतेरस


धन से ही तो रस हैं सारे
धन ही सुख-दुख के सहारे

धन ही मंदिर धन ही पूजा
न ऐसा कोई पर्व दूजा

धन ने किये हैं रौशन बाजार
बिन धन यहाँ न कोई मनुहार

सब चाहें चखना इस रस का स्वाद
बिन धन जीवन है बकवास

धन ही पहचान यही अभिमान
सिवा इस रस के न कोई गुणगान

गज़ब है चाह न दिल कभी भरता
पीने को ये रस हर कोई मचलता

उमर बीत जाए न होगा कभी बस
जितना मिले ले लें धन ते रस…!

23 टिप्पणियां

Filed under व्यंग्य

दरिया (हास्य-व्यंग)


आज दोपहर बैठे थे हम
ऑफिस में अपने
ठंडी हवा के बीच
मगन थे सपने
तभी नज़र गई सामने
देखा कि दरिया है कोई
हम भी परेशान हो
लगे सोचने-भई ये क्या
कल तक तो यह था एक कमरा
जो आज बन गया है समंदर
मन में बड़ा कुतूहल भरा मैंने भी
बेचैनी से पूछा
अपनी साथी मित्र से-
कल तक न था यहाँ दरिया कोई
(तब पता चला ये
दरिया ही कमरा है)
छत से गर्मी की तेजी
बरदाश्त नहीं हो रही
तभी वो धीरे-धीरे पानी
नीचे दे रही
जिससे मिले ऑफिस को ठण्डक
सभी कर्मचारी हो जाएं तर।
तुम भी करो काम आराम से
न बेचैन हो इस धार से
यदि धार की गति बढ़ी
मालिक खुद ही टैंकर बुलाएंगे
या फिर उसमे-
रेगिस्तान को सुखाएंगे
पानी निकल जाएगा
तुम्हे कमरा नज़र आएगा
फिर न कहना कि
गर्मी से बेहतर वो दरिया था
जो गन्दा ही सही पर
पानी से भरा था…

6 टिप्पणियां

Filed under व्यंग्य