मिट्टी सब दाग़ खुद ले लेती है


चमकती हुई बटुई को देखकर नहीं कह सकते कि यह भी चढ़ती है चूल्हे पर 
बटुई पर लिपटा हुआ मिट्टी का लेप जलता है 
और हो जाता है बदसूरत
मिट्टी सिर्फ गर्माहट पहुंचने देती है भीतर तक 
ताकि पक सके स्वादिष्ट पकवान।
खाने की मेज तक कभी नहीं पहुंचती बटुई
चमकती रहती है रसोई में शान से
और मिट्टी ?
वह कभी किसी को नज़र नहीं आती 
मिट्टी सब दाग़ खुद ले लेती है।

टिप्पणी करे

Filed under कविता

टिप्पणी करे