Tag Archives: अघात

ऐसी रचना ! क्या ज़रूरी है ?


हाँ जान लो सब भेद
तुम मेरे पहले
फिर करना आघात
कहाँ कितना ज़रूरी है।
नाप-तौल काँट -छाँट
जानते हो खूब
हर चोट करना फिर
जहाँ जितनी ज़रूरी है।
जब-जब भी उबरें हम
रखना तुम नज़र पैनी
करना फिर धमाका कोई
कि धमाका तो ज़रूरी है।
फितरतों का आदी है
तू न बदलेगा कभी
पहन मुखौटों को सदा,
कि मुखौटा बहुत ज़रूरी है।
तू भूल गया शायद
है तुझसे भी ऊपर कोई
निस्तब्ध अपनी रचना पर
ऐसी रचना ! क्या ज़रूरी है ?

5 टिप्पणियां

Filed under कविता